कटनी में JCB चालक की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि जेसीबी के पंजे से चालक ने युवक को जीसीबी के पंजे से कमर ...
कटनी
में JCB चालक की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि जेसीबी के पंजे से चालक ने युवक को जीसीबी के पंजे से कमर को दबा दिया देख कर हैरान रह जाएंगे आप भी।
कटनी शहर क़े बरगवां का यह वीडियो बताया जा रहा है। यह जेसीबी चालक औऱ युवक क़े बीच विवाद हो गया जिससे जेसीबी चालक ने युवक क़े ऊपर ही बकेट से उसको दबा दिया जिससे युवक की कमर टूट गयीं ओर जेसीबी चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
घायल क़ो जिला अस्पताल ले जाया गया घटना की जानकरी लगते ही पुलिस मोके पर पहुंची ओर फरार वाहन चालक की तालाश मे जुट गयीं व घटना की जांच की जा रही हैँ। घटना बरगवा स्थित कटाएघाट मोड़ के पास हुयी घटना क़े कारणों का पता नहीं ऐसी क्या बात हो गईं कि बुलडोजर ड्राइवर दिन दहाड़े एक युवक के ऊपर बुलडोजर चढ़ाया फिर बकेट से उस युवक को नीचे दबा दिया, जिसमे युवक कि कमर मे चोट हैं

No comments