Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Left Sidebar

TO-LEFT
";
");});
";
";
";
");});
...");});

Translate

Breaking News

latest

कैमोर गोलीकांड ,आरोपी के पिता ने लगाई फांसी, माँ ने जहर खाकर दी जान देने की कोशिश

 कटनी  कैमोर  गोलीकांड से  सनसनी,संदिग्ध आरोपी के पिता ने लगाई फांसी, माँ ने जहर खाकर दी जान देने की कोशिश नीलू रजक हत्याकांड से मचा हड़कंप,...

 कटनी 


कैमोर  गोलीकांड से  सनसनी,संदिग्ध आरोपी के पिता ने लगाई फांसी, माँ ने जहर खाकर दी जान देने की कोशिश

नीलू रजक हत्याकांड से मचा हड़कंप, सांसद वीडी शर्मा ने कहा,अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर भी हो कार्रवाई  
कैमोर में घटित गंभीर घटना के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक (IG) प्रमोद वर्मा स्वयं कटनी पहुंचे। वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) अतुल सिंह पहले से ही कैमोर में मौजूद रहकर हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं

कटनी। जिले के कैमोर में बजरंग दल के जिला पदाधिकारी एवं भाजपा बूथ अध्यक्ष नीलू रजक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल है। पुलिस जहां मुख्य आरोपी और उसके साथियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है, वहीं इस हत्याकांड से जुड़ी एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस जिन दो संदिग्धों की तलाश कर रही है, उनमें से एक युवक अमरैया पार क्षेत्र का निवासी है। बताया जा रहा है कि इसी युवक का दो महीने पहले नीलू रजक से विवाद हुआ था। वारदात के दिन यह युवक कैमोर के ही रहने वाले प्रिंस नामक युवक के साथ देखा गया था। हत्या के बाद से दोनों फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इसी बीच, आरोपी प्रिंस के पिता जोसफ ने मंगलवार दोपहर अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि जोसफ पेशे से बस ड्राइवर था। वह सुबह बस लेकर कटनी गया था और करीब 11 बजे वापस कैमोर लौटा। घर पहुंचते ही उसने कमरा बंद किया और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिवार के लोगों द्वारा दरवाजा तोड़कर देखा गया तो वह मृत अवस्था में मिला। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जोसफ की पत्नी ने भी सदमे में आकर जहर खा लिया, हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अभिनय विश्वकर्मा सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कैमोर पहुंच गए। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
इस जघन्य हत्या पर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा वी.डी. शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि “एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता की सरेआम हत्या समाज और मानवता के लिए शर्मनाक है।”
उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और डीजीपी से बात कर दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। श्री शर्मा ने कहा कि “कुछ तत्व अपराधियों को संरक्षण देने की कोशिश कर रहे हैं, जो अत्यंत गंभीर मामला है। धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने और अल्पसंख्यक होने की आड़ में अपराध करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूरी है।”उन्होंने जनता से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि “नीलू रजक के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर ऐसी सजा दी जाएगी जो पूरे प्रदेश में अपराधियों के लिए मिसाल बने।”कैमोर में हालात अब भी तनावपूर्ण हैं, बाजार आंशिक रूप से बंद हैं और लोग हत्याकांड से गुस्से में हैं। पुलिस की कई टीमें संदिग्धों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।

No comments

Breaking News