Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Left Sidebar

TO-LEFT
";
");});
";
";
";
");});
...");});

Translate

Breaking News

latest

विधायक संदीप जायसवल ने कॉलेज की छात्राओं के लिए बस को हरी झंडी दी

 कटनी   कटनी  विधायक  संदीप  जायसवल ने मंगलवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर से गुलवारा एवं पन्ना मोड़ जाने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर,...

 कटनी 


 कटनी विधायक  संदीप  जायसवल ने मंगलवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर से गुलवारा एवं पन्ना मोड़ जाने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर, रवाना किया, त्यों ही खुशी से चहकते हुए  छात्राओं ने  तालियॉं बजाकर खुशी का इजहार किया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात ने छात्राओं के लिए बस सुविधा दिलाने पर विधायक श्री जायसवाल और कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा किए गए विशेष सहयोग और योगदान की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। प्राचार्य ने छात्राओं को बस की सौगात की बधाई देते हुए कहा कि वे अब समय से कॉलेज पहुंचे क्योकि उनके अब आवागमन की बड़ी समस्या का निराकरण हो गया है।

इस अवसर पर डॉ. साधना जैन, डॉ. विमला मिंज, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. किरण खरादी, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, के.जे. सिन्हा, डॉ. प्रज्ञा अग्रवाल, बिनेश यादव, नागेन्द्र यादव, डॉ. के.जी. सिंह, डॉ. संजयकात भारद्वाज, डॉ. अशोक शर्मा, अंजनेय तिवारी, भीम बर्मन, प्रेमलाल कावरे एवं छात्राओं की उपस्थिति रही।विधायक श्री जायसवाल के प्रयास हुए फलीभूत, शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिली बस की सौगात, छात्राओं ने विधायक से कहा – थैंक यू विधायक जी

कटनी। शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को महाविद्यालय तक आवागमन की सुगम सुविधा मुहैया करानें की चिर प्रतिक्षित मांग मंगलवार को देवउठनी एकादशी के पुण्य अवसर पर पूर्ण हुई। लंबे समय से छात्राओं को बस सुविधा मुहैया कराने मुड़वारा विधायक श्री संदीप श्रीप्रसाद के प्रयास फलीभूत हुए और छात्राओं को कॉलेज जानें और कॉलेज से वापस आनें के लिए सौगात के रूप में बस सेवा की सुविधा मिली।
शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने बस सुविधा मुहैया करानें के लिए विधायक श्री जायसवाल द्वारा किये गए प्रयासों के लिए विधायक श्री जायसवाल को धन्यवाद कहा।

No comments

Breaking News