युवा क्रांति । कट नी जिले के बरही थाना अंतर्गत क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपनी मां को घर से न सिर्फ निकाल दिया, बल्कि उसके साथ मारप...
युवा क्रांति। कटनी जिले के बरही थाना अंतर्गत क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपनी मां को घर से न सिर्फ निकाल दिया, बल्कि उसके साथ मारपीट कर उसे धमकी भी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके बेटी के खिलाफ अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक देखभाल कल्याण अधिनियम सहित मारपीट और धमकी देने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। महिला दो दिन से भूखी थी, जिस पर बरही पुलिस द्वारा उसे खाना भी खिलाया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि बरही के खितौली रोड निवासी 75 वर्षीय दुईजी बाई सोनी को उसकी बेटी कृष्णा ने घर से निकाल दिया है। उसने अपनी मां के साथ मारपीट कर धमकी भी दी है। महिला को पुलिस ने यह भी बताया है कि उसकी बेटी ने उसका घर भी हड़प लिया है। पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
No comments