कटनी सीएम मोहन ने बहोरीबंद में बजाई विकास की मुरली। कटनी जिले के बहोरीबंद में एक हजार करोड़ से अधिक विकास कार्यों को मुख्यमंत्री मोहन या...
कटनी
सीएम मोहन ने बहोरीबंद में बजाई विकास की मुरली। कटनी जिले के बहोरीबंद में एक हजार करोड़ से अधिक विकास कार्यों को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रारंभ कराया। समारोह की खास बात यह थी कि मुख्यमंत्री ने मुरली बजाकर लोगों को न सिर्फ आश्चर्य चकित किया, वरन यह कहने पर भी मजबूर किया कि 40 वर्षों से अटके इस कार्य की मुरली बजाकर मुख्यमंत्री ने बहोरीबंद की जनता की दिल जीत लिया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव क़े आज कटनी जिले क़े बहोरीबंद आगमन पर 1055 करोड़ रूपये का भूमिपूजन किया। कटनी आगमन पर सांसद व प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टण्डन सोनी, विधायक संजय पाठक, विधायक संदीप जायसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे, बड़वारा विधायक धीरेन्द्र सिंह, ने प्रदर्शनी स्थल का अवलोकन किया उसके बाद दीप प्रज्ज्वलन कर कन्या पूजन कर सभा क़ो सम्बोधित किया उसके बाद कटनी क़े लिए रवाना होंगे।

No comments