*कटनी में मड़ई गांव से जुगियाकाप तक जाने का रास्ता बेहद खराब, मुड़वारा विधायक से सड़क बनवाने की मांग* *कटनी।* कटनी जिले के मड़ई गांव से ज...
*कटनी में मड़ई गांव से जुगियाकाप तक जाने का रास्ता बेहद खराब, मुड़वारा विधायक से सड़क बनवाने की मांग*
*कटनी।* कटनी जिले के मड़ई गांव से जुगियाकाप तक जाने का रास्ता बेहत खराब हो गया है। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रास्ता खराब होने की वजह से परेशान हो रहे ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में तो पैदल चलना तक दूभर हो जाता है। ग्रामीणों द्वारा सड़क बनाए जाने की मांग करते हुए मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल को पत्र सौंपा है। पत्र के माध्यम से गांव की समस्या की जानकारी देते हुए मांग की गई है कि सड़क का निर्माण कराया जाए। सड़क का निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को समस्या से राहत मिलेगी।
No comments