Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Left Sidebar

TO-LEFT
";
");});
";
";
";
");});
...");});

Translate

Breaking News

latest

कंगना रनौत के विरुद्ध राजद्रोह का प्रकरण दर्ज किये जाने की शिकायत दी

कटनी युवा क्रांति आक्रोश  कंगना रनौत के विरुद्ध राजद्रोह का प्रकरण दर्ज किये जाने  युवा कांग्रेस के अध्यक्ष व शिकायतकर्ता मनोज गुप्ता एडवोके...

कटनी युवा क्रांति आक्रोश

 कंगना रनौत के विरुद्ध राजद्रोह का प्रकरण दर्ज किये जाने 

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष व शिकायतकर्ता मनोज गुप्ता एडवोकेट ने कांग्रेसजनों के साथ सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को आवेदन देकर आजादी को भीख बताने वाले बयान पर फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करते हुए नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया।

मिथलेश जैन एडवोकेट ने बताया कि विभाजन पूर्व भारत देश को अंग्रेजों ने अपने गुलामी की जंजीरों में जकड़ लिया था और देश पर अंग्रेजों (इंग्लैंड) द्वारा कब्जा कर लिया था। अंग्रेजों की गुलामी से भारत देश को स्वतंत्र कराने के लिए बेरिस्टर मोहनदास करमचंद गांधी (महात्मा गांधी), पं. जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद सहित लाखों देशवासियों ने अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन करते हुए संघर्ष किया।

इस संघर्ष में हजारों भारत वासियों ने अपनी शहादत दी। पचासों वर्षों तक चले आंदोलन के परिणाम स्वरूप विवश होकर अंग्रेजों ने भारत देश को दासता से स्वतंत्र किया और इस प्रकार 15 अगस्त 1947 को भारत देश आजाद हुआ। भारत देश को यह स्वतंत्रता भारतवासियों के संघर्ष, अपनी जान और सर्वत्र न्यौछावर

करने और देश के लिए भारी संघर्ष करने के बाद आजादी प्राप्त हुई है। 

आजादी बाद देश अखंड भारत बना स्वतंत्रता मिलने की दिनांक 15 अगस्त 1947 की याद में प्रतिवर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय त्यौहार के रूप में भी मनाया जाता है।यह आजादी भीख में प्राप्त नहीं हुई है ।

 अभिनेत्री कंगना रनौत के द्वारा राजनैतिक विद्वेषवश व मूर्खतापूर्ण तरीके से लगाये गये उक्त आरोपों से हम सभी और करोड़ों देशवासियों की देश की स्वतंत्रता के प्रति भावनाएं आहत हुई है। उक्त टी.वी. कार्यक्रम सोशल मीडिया प्लेटफार्म "यू ट्यूब" आदि पर प्रसारित हुआ है, जो कि कटनी में भी प्रसारित हुआ है। जिसे मैंने व अन्य लोगों ने देखा है जिससे हमारी राष्ट्र एवं देशभक्ति के प्रति भावनाएं आहत हुई हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत के झूठे आरोपों से राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है ।अभिनेत्री कंगना रनौत का कृत्य धारा 153 (ख) भा.द.वि. के अंतर्गत राष्ट्रद्रोह का अपराध है। 

कांग्रेसजनों ने आवेदन देकर मांग की है कि फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावे और उसे देशद्रोही घोषित कर पद्मश्री अवार्ड वापस लिया जावे।

प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवकुमार यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सोनी, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष पंकज गौतम, आफताब अहमद, शेखर भारद्वाज, अरविंद गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, अजय जैसवानी, रवि जायसवाल, विक्रम पुरुस्वानी, विनोद डेन्ग्रे, हिमांशु तिवारी, हरनाम सुंदरानी, अमित सिंह, रमेश कुमार प्यासी सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे

No comments

Breaking News