कटनी कटनी जिले के बरही के झिरिया गांव में 2 शावक एक किसान के घर के पीछे बाड़ी में अपना डेरा जमा लिया है इस खबर से पूरे ग्रामीण दहशत में है ...
कटनी
कटनी जिले के बरही के झिरिया गांव में 2 शावक एक किसान के घर के पीछे बाड़ी में अपना डेरा जमा लिया है इस खबर से पूरे ग्रामीण दहशत में है और जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों ने बरही वन विभाग के कर्मचारियों को दी वह मौके पर पहुँच गए वही सुरक्षा के लिए बरही पुलिस बल भी मौके पर पहुँच गई है। मौके पर पहुँचे बरही वन परीक्षेत्र कर्मचारियों ने बताया कि ये 2 शावक जिनकी लगभग उम्र 2 से 3 माह है और यह बरही के झिरिया गांव के निवासी नरेश साहू नामक किसान के घर पीछे बने बाडी में अपना डेरा जमाए हुए है और इसकी सूचना मिलते ही वे अपने वन अमले के साथ मौके पर पहुँचे इसकी सूचना बांधवगढ़ के रेस्क्यू टीम को दी है और उनके इंतजार कर रही है वही सुरक्षा के मद्देनजर बरही पुलिस बल भी मौके पर पहुँच गई है और झिरिया ग्राम के लोगो को घर से बाहर निकले से रोक लगाई है और पूरे ग्राम में पुलिस बल व वन अमला गस्त कर रहा हैं
No comments