युवा क्रांति आक्रोश कटनी । स्लीमनाबाद पुलिस ने बताया एक बुजुर्ग व्यक्ति से धोखाधड़ी करने मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर FIR दर...
युवा क्रांति आक्रोश
कटनी । स्लीमनाबाद पुलिस ने बताया एक बुजुर्ग व्यक्ति से धोखाधड़ी करने मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि जुजावल गांव निवासी दुर्जन प्रसाद पिता वैसाखू काछी (57) के घर पर 20 नवंबर 2021 को एक अज्ञात व्यक्ति पहुंचा था, उसने अपना परिचय बैंक के कर्मचारी के रुप में दिया। उसने दुर्जन प्रसाद को बताया कि आपका सेंट्रल बैंक की सिहोरा स्थित शाखा में खोला गया खाता बंद होने वाला है।
खाते को बंद होने से बचाने के लिए खाता नंबर को आधार कार्ड से लिंक कराना पड़ेगा। जिसके बाद दुर्जन प्रसाद ने आधार कार्ड नंबर की जानकारी दी। जानकारी लेने के बाद अपने आप को बैंक कर्मचारी बताने वाले अज्ञात व्यक्ति ने थंब मशीन में दुर्जन प्रसाद का अंगूठा लगवाया। कुछ दिन बाद खाता अपडेट होने की जानकारी देने के बाद वह चला गया। इस बीच कुछ दिन पहले जब दुर्जन प्रसाद सिहोरा जाकर बैंक खाते की जांच की तो पता चला कि उसके खाते में जमा 46 हजार 979 रुपए निकाल लिए गए हैं।
खाते से रुपए निकालने की शिकायत उनके द्वारा स्लीमनाबाद पुलिस थाने में की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल आरोपी के संबंध में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है।
No comments