Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Left Sidebar

TO-LEFT
";
");});
";
";
";
");});
...");});

Translate

Breaking News

latest

घर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करने, जान से मारने की धमकी

कटनी  महिलाओं ने की  शिकायत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ घर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करने, जान से मारने की धमकी देने सहित गाली-गलौज करने का आरोप लगा...


कटनी  महिलाओं ने की  शिकायत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ घर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करने, जान से मारने की धमकी देने सहित गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। शिकायत में कार्रवाई की मांग


  समदड़िया सिटी स्थित घर में घुसकर प्रकाश आहूजा, श्याम वाधवानी, जेठानंद बलवानी, राजा जगवानी, जय इशरानी सहित अन्य लोगां ने तोड़फोड़ की। शिकायत में बताया गया है कि उनके रिश्तेदार लल्ला उर्फ कृष्ण कुमार व शैलेन्द्र शर्मा द्वारा घर से कुछ दूरी पर भवन निर्माण किया गया है। जिसमें लगभग दो कमरों को निर्माण हो चुका है। शिकायत में आरोप है कि 3 जनवरी 2022 को सुबह लगभग साढ़े 11 बजे प्रकाश आहूजा, श्याम वाधवानी, जेठानंद बलवानी, राजा जगवानी, जय इशरानी अपने पचासों गुंडे-बदमाशों को लेकर संपत्ति हड़पने के लिए लाठी डंडा लेकर इकट्ठा हुए और गाली-गलौच करने लगे। गालियां देने से मना किया तो उनके द्वारा घर के अंदर घुसकर घरेलू सामान की तोड़फोड़ की गई। जिसमें लगभग दस हजार रुपए का नुकसान हुआ है। आरोप है कि शैलेन्द्र शर्मा के साथ मारपीट की गई। शिकायत में पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की गई 

No comments

Breaking News