Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Left Sidebar

TO-LEFT
";
");});
";
";
";
");});
...");});

Translate

Breaking News

latest

लाखो की धोखाधड़ीः व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR

   कटनी  माधवनगर थाना जय किशन इंडस्ट्रीज के संचालक से उत्तरप्रदेश के वाराणसी  रामनगर क्षेत्र के व्यापारी ने 79 लाख 28 हजार  की धोखाधड़ी करते ...

  कटनी 




माधवनगर थाना जय किशन इंडस्ट्रीज के संचालक से उत्तरप्रदेश के वाराणसी  रामनगर क्षेत्र के व्यापारी ने 79 लाख 28 हजार  की धोखाधड़ी करते हुए अमानत में खयानत की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। 

पुलिस ने बताया कि माधवनगर थाना अंतर्गत बंग्ला लाइन निवासी विजय कुमार नवानी की इंडस्ट्रियल एरिया में जय किशन इंडस्ट्रीज है। उनके द्वारा 1 अप्रैल 2016 से 3 मार्च 2017 तक तुअर दाल और चुनी उत्तरप्रदेश के वाराणसी जिले के रामनगर क्षेत्र में स्थित सागर टेªडर्स, लक्ष्मी टेªडर्स के प्रोपराइटर रामसागर मोर्य और लक्ष्मी मोर्य को भेजी गई थी। तुअर दाल और चुनी की कीमत 79 लाख 28 हजार 481 रुपए है। सागर और लक्ष्मी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर द्वारा रुपए देने की बात तो कही जाती रही, लेकिन रुपए अब तक नहीं दिए गए। लगभग चार वर्ष बीत जाने के बाद भी रुपए नहीं देने पर विजय कुमार नवानी ने माधवनगर थाने में शिकायत की। जिस पर पुलिस ने दोनों फर्मों के प्रोपराइटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।  


1 comment

  1. धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए तथा बकाया राशि उक्त व्यक्ति को अतिशीघ्र उपलब्ध कराने के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए

    ReplyDelete

Breaking News