कटनी युवा क्रांति आक्रोश न्यूज़ शहर में ऑटो रिक्शा चालकों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि वे अब ट्रेनों में भीख मांगने वाले सूरदास को भी लूट...
कटनी युवा क्रांति आक्रोश न्यूज़
शहर में ऑटो रिक्शा चालकों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि वे अब ट्रेनों में भीख मांगने वाले सूरदास को भी लूटने से बाज नहीं आ रहे। कुछ इसी तरह की घटना शनिवार की दोपहर भी घटित हुई, ट्रेनों में भीख मांगते हुए कटनी पहुंचा जबलपुर निवासी एक सूरदास जैसे ही कटनी रेलवे स्टेशन के बाहर निकला उसे हरे कलर के ई रिक्शे में बैठे दो युवकों ने रोक लिया और बहला फुसलाकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद सूरदास को सुनसान जगह पर ले जाकर उससे1000 रुपए जान से मारने की धमकी देते हुए छीन लिए। दोनों युवक सूरदास को बाद में प्लेटफार्म नंबर 6 के पिछले हिस्से में छोड़कर फरार हो गए। अपने साथ हुई लूट की घटना की शिकायत लेकर किसी तरह लोगों की मदद से सूरदास जीआरपी थाने पहुंचा जहां पर उसकी आपबीती सुनकर ऑटो चालकों और ई रिक्शा चालकों का हुजूम लग गयघटना के संबंध में जानकारी देते हुए जबलपुर ग्वारीघाट निवासी 24 वर्षीय आनंद बंसकार पिता पंचम लाल बंसकार ने बताया कि उसकी मां को लकवा लग गया है। परिवार में भरण पोषण करने वाला उसके सिवा और कोई नही है। मां के इलाज के लिए उसे ट्रेनों में गाना गाकर भीख मांगना पड़ता है। आज 27 जुलाई को वह जबलपुर से एक ट्रेन में भीख मांगते हुए जैसे ही कटनी स्टेशन पहुंचा तो कटनी स्टेशन के बाहर निकलने पर उसे हरे रंग की ई रिक्शा में बैठे रम्मू और डुग्गू नामक ई रिक्शा चालक युवकों ने रोक लिया और उसे बहला फुसला कर अपने साथ गाड़ी में बैठा कर ले गए। सूरदास आनंद वंशकार का कहना है कि उक्त दोनों युवक उसे अपने साथ सुनसान जगह पर ले गए और वहां पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके पास मौजूद लगभग 1000 रुपए उससे छीन लिए।
किसी तरह पहुंच जीआरपी थाने
ई रिक्शा चालकों के द्वारा लूटपाट का शिकार होने के बाद सूरदास आनंद वंसकार को आरोपी युवक प्लेटफार्म नंबर 6 के पिछले हिस्से में सुनसान जगह पर छोड़कर भाग गए। लोगों की मदद से वह किसी तरह जीआरपी थाने पहुंचा और वहां पर मौजूद स्टाफ को उसने आप बीती सुनाई जिसके बाद वहां पर ऑटो चालकों का हुजूम लग गया। मौजूद ऑटो चालकों की भीड़ में से कई ने उक्त दोनों ई रिक्शा चालकों के विषय में बात करते हुए कहा कि यह दोनों युवक नशे के आदी हैं और आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। पीड़ित सूरदास की शिकायत के आधार पर जीआरपी पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी
ई रिक्शा चालक दो युवकों ने सूरदास के साथ की लूट, मां का इलाज कराने ट्रेनों में गानागाकर मांगता है भीख, स्टेशन के बाहर से बिठाकर सुनसान में ले गए और धमकाते हुए छीन लिए रुपए, हरे रिक्शे वाले ने दिया घटना को अंजाम
कटनी। शहर में नशेड़ी ई रिक्शा चालकों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि वे अब ट्रेनों में भीख मांगने वाले सूरदास को भी लूटने से बाज नहीं आ रहे। कुछ इसी तरह की घटना शनिवार की दोपहर भी घटित हुई, ट्रेनों में भीख मांगते हुए कटनी पहुंचा जबलपुर निवासी एक सूरदास जैसे ही कटनी रेलवे स्टेशन के बाहर निकला उसे हरे कलर के ई रिक्शे में बैठे दो युवकों ने रोक लिया और बहला फुसलाकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद सूरदास को सुनसान जगह पर ले जाकर उससे1000 रुपए जान से मारने की धमकी देते हुए छीन लिए। दोनों युवक सूरदास को बाद में प्लेटफार्म नंबर 6 के पिछले हिस्से में छोड़कर फरार हो गए। अपने साथ हुई लूट की घटना की शिकायत लेकर किसी तरह लोगों की मदद से सूरदास जीआरपी थाने पहुंचा जहां पर उसकी आपबीती सुनकर ऑटो चालकों और ई रिक्शा चालकों का हुजूम लग गया।
इस तरह हुई घटना
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जबलपुर ग्वारीघाट निवासी 24 वर्षीय आनंद बंसकार पिता पंचम लाल बंसकार ने बताया कि उसकी मां को लकवा लग गया है। परिवार में भरण पोषण करने वाला उसके सिवा और कोई नही है। मां के इलाज के लिए उसे ट्रेनों में गाना गाकर भीख मांगना पड़ता है। आज 27 जुलाई को वह जबलपुर से एक ट्रेन में भीख मांगते हुए जैसे ही कटनी स्टेशन पहुंचा तो कटनी स्टेशन के बाहर निकलने पर उसे हरे रंग की ई रिक्शा में बैठे रम्मू और डुग्गू नामक ई रिक्शा चालक युवकों ने रोक लिया और उसे बहला फुसला कर अपने साथ गाड़ी में बैठा कर ले गए। सूरदास आनंद वंशकार का कहना है कि उक्त दोनों युवक उसे अपने साथ सुनसान जगह पर ले गए और वहां पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके पास मौजूद लगभग 1000 रुपए उससे छीन लिए।
किसी तरह पहुंच जीआरपी थाने
ई रिक्शा चालकों के द्वारा लूटपाट का शिकार होने के बाद सूरदास आनंद वंसकार को आरोपी युवक प्लेटफार्म नंबर 6 के पिछले हिस्से में सुनसान जगह पर छोड़कर भाग गए। लोगों की मदद से वह किसी तरह जीआरपी थाने पहुंचा और वहां पर मौजूद स्टाफ को उसने आप बीती सुनाई जिसके बाद वहां पर ऑटो चालकों का हुजूम लग गया। मौजूद ऑटो चालकों की भीड़ में से कई ने उक्त दोनों ई रिक्शा चालकों के विषय में बात करते हुए कहा कि यह दोनों युवक नशे के आदी हैं और आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। पीड़ित सूरदास की शिकायत के आधार पर जीआरपी पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
ई रिक्शा चालक दो युवकों ने सूरदास के साथ की लूट, मां का इलाज कराने ट्रेनों में गानागाकर मांगता है भीख, स्टेशन के बाहर से बिठाकर सुनसान में ले गए और धमकाते हुए छीन लिए रुपए, हरे रिक्शे वाले ने दिया घटना को

No comments