कटनी युवा क्रांति आक्रोश *माधवनगर में पेट्रोल पंप के सामने पटाखा बाजार* *शहर के कैंप में घनी बस्ती के बीच व्यापक पैमाने पर पटाखों का भंडारण...
कटनी युवा क्रांति आक्रोश
*माधवनगर में पेट्रोल पंप के सामने पटाखा बाजार*
*शहर के कैंप में घनी बस्ती के बीच व्यापक पैमाने पर पटाखों का भंडारण कर पटाखा बेचा जा रहा है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि घनी आबादी होने के बावजूद आखिर पटाखा भंडारण व विक्रय का लाइसेंस रिनू कैसे हो रहा है। अब चलते हैं माधवनगर जहां पेट्रोल पंप के सामने पटाखा बाजार लग रहा है जबकि सभी को भलिभांति पता है कि आप चाहे कितने भी अच्छे सुरक्षा उपाय कर ले लेकिन एक भी चिंगारी पटाखों तक पहुंची तो फिर सारे इंतजाम धरे के धरे रह जाते हैं।*
*वहीं सूत्रों की माने तो माधवनगर में खाली व बंद पड़ी दाल व राइस मिलों में भी व्यापक पैमाने पर पटाखों का भंडारण दीपावली के पूर्व किया गया है लेकिन रसूख के आगें सब नत मस्तक नजर आ रहे हैं।*
*पुलिस व प्रशासन का डंडा केवल शहर व उपनगरीय क्षेत्रों में थोड़ा बहुत पटाखे इन्हीं रखूखदारों से खरीद कर अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले छोटे पटाखा कारोबारियों पर चलेगा। उनके पटाखे जप्त किए जाएंगे लेकिन रसूखदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्हे खुली छूट है।*
No comments