युवा क्रांति आक्रोश नेशनल हाइवे 30 के स्लीमनाबाद बायपास के नीचे टनल निर्माण के दौरान सड़क धसकी। एक महीने से अधिक समय के लिए बन्द होगा हाइव...
युवा क्रांति आक्रोश नेशनल हाइवे 30 के स्लीमनाबाद बायपास के नीचे टनल निर्माण के दौरान सड़क धसकी। एक महीने से अधिक समय के लिए बन्द होगा हाइवे स्लीमनाबाद
कटनी। स्लीमनाबाद के समीप इमलिया पहाड़ी में 2008 से शुरू होकर 40 माह में बनने वाली 12 किलोमीटर लंबी टनल 13 साल में नहीं बनी। नर्मदा वैली विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) के देखरेख में चल रहे काम में लगातार लेटलतीफी और पानी के इंतजार में बैठे कटनी, सतना, रीवा के लाखों किसानों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है़ ! और अब टनल का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से स्लीमनाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर एक बड़ा गड्ढा हो गया है जिससे रोड पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए और धशक गई है जो टनल निर्माण के पहले ही भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है अभी टनल निर्माण के भ्रष्टाचार के खेल में में कितने होल होना बाकी है यह आने वाला समय ही बताएगा ! इस बीच परियोजना से जुड़े अफसर अप्रैल और मई के दो माह में 272 मीटर की प्रगति को संतोषजनक बताकर स्वयं की पीठ थपथपाने में जुट गए हैं। परियोजना निर्माण का ठेका मेसर्स पटेल और एसईडब्ल्यू संयुक्त उपक्रम हैदराबाद को दिया गया है। खनन के दौरान मिट्टी का स्वरुप बदलने के कारण परेशानी हो रही है। खनन के बाद रिंग लगाने में भी समय लगता है जिससे परेशानी बढ़ रही है़ !
इस संबन्ध मे जानकारी के अनुसार जबलपुर-कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 का फोर लाइन बायपास 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरगी से रीवा तक जाने वाली नहर और टनल का कार्य तेज गति से चल रहा है जोकि फोर लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब पहुंच चुका है। वही सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार टनल निर्माण के दौरान टनल का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से सड़क पर बहुत बड़ा गड्ढा हो गया है जिससे रोड पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए और धशक गई है जिसके बाद किसी दुर्घटना की आशंका को लेकर निर्माण एजेंसी ने प्रशासन से अनुमति लेकर फोर लाइन मार्ग को स्लीमनाबाद बस्ती से डायवर्ट किया है। कटनी से जबलपुर की ओर जाने वाले वाहन स्लीमनाबाद बस्ती से होकर गुजर रहे है़ ! लगभग 3 किलोमीटर के बायपास को पूरी तरह दोनों ओर से बंद कर दिया गया है। फोर लाइन का बाइयपास बंद होने से बहोरीबंद से जबलपुर कटनी की ओर जाने वाले वाहन चालकों को अब स्लीमनाबाद बस्ती से होकर कटनी-जबलपुर की ओर जाना पड़ता है़ !
No comments