कटनी 3 करोड़ के जेवर सहित 10 किलो चांदी ले उड़े। युवा क्रांति आक्रोश माधव नगर थाना क्षेत्र की घटना कटनी के माधव नगर थाना क्षेत्र मंगलवार की...
कटनी 3 करोड़ के जेवर सहित 10 किलो चांदी ले उड़े।
युवा क्रांति आक्रोश
माधव नगर थाना क्षेत्र की घटना
कटनी के माधव नगर थाना क्षेत्र मंगलवार की देर रात मेन बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप में चोरों ने सेंधमारी कर लॉकर को गैस कटर से काट 6 किलोग्राम सोन और 10 किलो की चांदी जेवर पर पर कर दिए।मालिक सुरेश पाहुजा ने बताया कि माधवनगर बंगला लाइन की मेन बाजार में संगीता ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। कल देर रात अज्ञात चोरों द्वारा शॉप की पीछे की दीवार को खोदकर चोर दुकान के अंदर घुसे और गैस कटर से तिजोरी को काटा और सोना और चांदी चोरों ने उड़ा दिया। बताया जा रहा है कि लगभग 6 किलोग्राम सोना पार किया है और चांदी की मात्रा 10 किलो बताई जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जांच कर रही है
No comments