Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Left Sidebar

TO-LEFT
";
");});
";
";
";
");});
...");});

Translate

Breaking News

latest

लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते भ्रष्टाचारी पटवारी को पकड़ा ।

   रीवा  युवा क्रांति आक्रोश  लोकायुक्त पुलिस ने एक भ्रष्टाचारी पटवारी को पकड़ा है। लोकायुक्त ने हुजूर तहसील के पटवारी हल्का दुआरी में पदस्थ...

  रीवा  युवा क्रांति आक्रोश 

लोकायुक्त पुलिस ने एक भ्रष्टाचारी पटवारी को पकड़ा है। लोकायुक्त ने हुजूर तहसील के पटवारी हल्का दुआरी में पदस्थ पटवारी को 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा लिया 



पटवारी भू-खंड के नामांतरण के एवज में रकम मांगी थी। लेकिन बिना पैसे लिए काम करने को तैयार नहीं था।

थक हारकर पीड़ित लोकायुक्त एसपी के पास पहुंचा था। जहां आवेदन का सत्यापन कराने पर शिकायत सही पाई गई। ऐसे में सोमवार की सुबह होंडा शोरूम के सामने बजरंग नगर से रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया है। अब लोकायुक्त की टीम पटवारी को लेकर राजनिवास लेकर पहुंची। यहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद पटवारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

रुपये रखते ही लोकायुक्त ने पकड़ा : लोकायुक्त एसपी ने बताया कि आरोपित पटवारी बजरंग नगर (बरा) स्थित होंडा शोरूम के सामने रुपये के साथ पीड़ित को आने के लिए कहा था। जबकि पहले से ही लोकायुक्त की टीम सिविल कपड़े में खड़ी थी। जैसे ही पीड़ित ने 1500 रुपये दिए और  पटवारी ने जेब में रुपये रखे। तभी लोकायुक्त ने धरदबोचा है।

No comments

Breaking News