Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Left Sidebar

TO-LEFT
";
");});
";
";
";
");});
...");});

Translate

Breaking News

latest

रिश्वतखोर तहसीलदार को रिश्वत लेने में पांच साल की सजा मिली

  - युवा क्रांति आक्रोश कटनी बरही   रिश्वतखोर तहसीलदार को विशेष न्यायालय ने पांच साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है  । लोकायुक्त पुलिस ने 2015...

 - युवा क्रांति आक्रोश कटनी बरही   रिश्वतखोर तहसीलदार को विशेष न्यायालय ने पांच साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है


 । लोकायुक्त पुलिस ने 2015 में  तहसीलदार को एक पूर्व पटवारी से पचास हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था । जिले की बरही तहसील के तत्कालीन तहसीलदार मनोज कुमार सिंह भिंड जिले में पदस्थ थे जिन्हें सजा सुनाए जाने के बाद जेल भेज दिया गया । 

 तत्कालीन  तहसीलदार मनोज कुमार सिंह की कोर्ट में भूमि का नक्शा काटने का एक मामला था । नक्शा सुधार किए जाने के एवज में मनोज कुमार सिंह ने पूर्व पटवारी रोहणी प्रसाद पटेल से एक लाख रुपये की मांग की थी । रोहणी प्रसाद ने पहली किस्त में 50 हजार रुपए दे दिए और दूसरी क़िस्त देने के समय लोकायुक्त में शिकायत की थी । जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने तीस दिसंबर दो हज़ार पंद्रह को दूसरी क़िस्त लेते हुए तहसीलदार को उनके निवास पर रुपयों सहित रंगे हाथ अरेस्ट किया था । प्रकरण में पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक संजय कुमार पटेल ने बताया कि मामले में प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायालय ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(1-डी) सहपठित धारा 13(2) के अपराध में मनोज कुमार सिंह को दोषी पाया और पांच साल के कठोर कारावास और पचास हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है । वर्तमान में भिंड जिले में पदस्थ तहसीलदार मनोज कुमार सिंह साल 2015 में कटनी जिले की बरही में पदस्थ थे ।

1 comment

  1. संदीप श्रीवास्तव कब सजा पायेगा...???

    ReplyDelete

Breaking News